इंजन के पटे में उलझने से छात्रा की मौत

जनपद फर्रूखाबाद के थाना क्षेत्र अमृतपुर के ग्राम खजुरिया मंे इंजन के पटे में छात्रा का दुपट्टा फसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई मौत ही सूचना मिलते ही
छात्रा के परिजनों में कोहराम मच गया दुखद हादसे से पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खजुरिया की रहने वाली कक्षा 6 वीं छात्रा
भावना पुत्री खुशीराम खेत पर खाना देने गई थी तभी इंजन के पटे में उसका दुपट्टा फसने से उसकी मृत्यु हो गई भावना अपने खेत पर खाना देने गई थी वह इंजन
के पास पानी पीने के लिए तभी उसका दुपट्टा इंजन के पटे में लिपट गया और वह इंजन के पटे की चपेट में आ कर गिर पड़ी और उसकी घटना स्थल पर ही 
मुत्यु हो गई भवना के पिता खुशीराम राजगीरी का कार्य करते हैं। छात्रा भावना बृम्हदत्त द्विवेदी पूर्व माध्यमिक विद्यालय की 6 वीं की छात्रा थी भावना की मौत की 
खबर मिलने से उसके परिवार व गांव में शोक की लहर है।