इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

जनपद फर्रूखाबाद के अन्तर्गत कोतवाली मोहम्मदाबाद रोड क्षेत्र के नवीगंज रोड के नगला सुभान खाँ में पुलिस व 25 हजार के इमनामी बदमाश अमन उर्फ गोल्डी के साथ पुलिस मुठभेंड़ में गोल्डी के दोनो पैरों में गोली लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया । घायल गोल्डी को पुलिस ने गिफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया मुठभेंड़ में एक पुलिसकर्मी जख्मी प्राप्त विवरण के अनुसार 25 हजार का इनामी बदमाश अमन उर्फ गोल्डी पर मैनपुरी से इनाम घोषित था 15 दिन पूर्व बी0 जे0 पी0 विधायक के कैशियर से भी बदमाश द्वारा 5 लाख की लूट का भी आरोप है पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेंड़ में बदमाश की गोली सिपाही जतिन के कांधे पर छूती हुई निकल गई जिससे जतिन जख्मी हो गया। 


अविरल दीक्षित की रिपोर्ट