हाइटेंशन तार टूटकर करन्ट लगने से 2 जानवरों की मौत


कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मलिकपुर में 11 हजार
विधुत लाइन टूट कर गिर जाने से दो जानवरों की मौत मौके पर ही हो गई
जिससे ग्रामीणों में विधुत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया
कि विधुत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण ये हादसा देखने मिला है। 
उमेश यादव जो जानवरों के स्वामी हैं उनका कहना है कि 11 हजार की लाइन
टूटकर एल0 टी0 लाइन पर गिर जाने से घर में रखे अन्य उपकरण भी फुक
 गये हैं
राहुल राजपूत की रिपोर्ट