गरीबी से परेशान किसान ने की आत्महत्या 

नवाबगंज फर्रुखाबाद।               
थाना नवाबगंज अंतर्गत ग्राम चांदपुर निवासी सुभाष चंद्र कठेरिया पुत्र खेम पाल कठेरिया उम्र 40 वर्ष शाम खाना खाने के बाद खेत पर लेटने चला गया मक्का के 
खेत में बने मेहरा पर फांसी लगा ली जिसकी जानकारी घरवालों ने सोचा कहीं कार्य करने गए होंगे लेकिन वह दोपहर तक घर नहीं आए गांव के ही रामशरण खेतों पर घूमने गए तो देखा कि सुभाष चंद ने खेत में बने मेहरा में फांसी लगा ली काफी देर बाद जब किसान घर बापस नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की लेकिन
परिजनों को सूचना मिली कि उसका शव खेत में पड़ा है सूचना पर घर में कोहराम मच गया इसकी सूचना  थाना प्रभारी को दी गई मौके पर थाना प्रभारी मैं फोर्स 
के आए तथा मौके पर क्षेत्राधिकारी सोहराव आलम भी पहुंचे मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. सुभाष अपने पीछे अपनी अपनी पत्नी और पाँच बच्चों को छोड़ गयेर्
 जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु  भेज दिया
 अविरल दीक्षित की रिपोर्ट