जनपद कन्नौज पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कार घोषित 15000 -15000 रुपए के इनामी अपराधी हरिओम पुत्र कनौजी लाल
निवासी मेरापुर गढ़िया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज 2.राम मोहन पुत्र चेतराम निवासी मेरापुर गढ़िया थाना छिबरामऊ कन्नौज जो मुकदमा अपराध संख्या 329 ध्20 धारा 307 504 आईपीसी एवं 7cla एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को चैकी प्रभारी योगेश शर्मा चैकी व,उपनिरीक्षक श्याम पाल सिंह चैकी प्रभारी कंडोली थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज के द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त हरि ओम पुत्र कनौजी लाल उपरोक्त के कब्जे से एक अद्द तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए जिसका थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 474/20 धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
दो इनामी अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
• Salim Khan