दवा लेने आई महिला के प्रसव पीड़ा होने पर सड़क पर बच्चे को दिया जन्म     

नवाबगंज फर्रुखाबाद -   नवाब से सटे गांव दौलतपुर निवासी सुषमा देवी पत्नी शेखर  उम्र 22 वर्षमहिला को बुखार आ रहा था जिसकी दवा लेने डॉक्टर उमेश के पास आई थी डॉक्टर ने दवा देने से इनकार कर दिया डॉक्टर के दुकान से वापस जाते समय  कल्लू शाक्य के घर के सामने अचानक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगीजो वहीं पर गिर पड़ी जब पास पड़ोस की महिलाओं ने समझा और उस महिला को सुखराम के चबूतरे पर लेिटा करके पल्ली लगा कर चारों तरफ से घेरा बनाया महिलाओं के सहयोग से सुषमा ने एक सुंदर कन्या को जन्म दिया कुछ महिलाओं ने दौड़कर के दाई को बुलाया दाई सुशीला देवी ने सारा कामकाज किया यह घटना प्रातः 9रू00 बजे की है बरतलवाली गली की है जिसमें उमा देवी ने साड़ी और वस्त्र दे कर के  महिला को पहनाए सहयोगी महिलाएं  किरनदेवी राजरानी नेम श्री श्यामा रन्नो देवी गुड्डी देवी पुरुषों का भी कुछ सराहनीय कार्य रहा जिसमें कल्लू   नन्हे लाल राजेश कुमार सुखराम अतर सिंह रघुवंश आदि लोगों ने बहुत ही सहयोग किया।
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट