चोरों ने पंचायत सचिवालय को बनाया निशाना सोलर पैनल लेकर चंपत

फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुतुबुद्दीनपुर में आज रात चोरों ने ग्राम पंचायत सचिवालय को निशाना बनाते हुए सचिवालय की छत पर किसी तरह चढ़कर सोलर
 पैनल को खोलकर चंपत हो गए वहीं  पास में ही एक ट्यूबवेल लगा हुआ है उन लोगों की जब नजर सुबह सचिवालय की छत की ओर गई तो उन्हें छत पर लगा 
सोलर पैनल  दिखाई नहीं दिया  तभी पंचायत मित्र को सूचना दी ग्राम पंचायत सचिवालय से किसी ने सोलर पैनल खोल लिया है गांव के ही पंचायत मित्र के बड़े 
भाई रामगोपाल यादव पुत्र श्री रघुवर सिंह यादव भूतपूर्व प्रधान ने कोतवाली नवाबगंज में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर 
मुआयना कर जाँच शुरू कर दी है। 
  अविरल दीक्षित की रिपोर्ट