चोरों ने खोखे के अन्दर रखे सामान को किया पार

नवाबगंज फर्रुखाबाद-नवाबगंज क्षेत्र में लगातार बढ़ रहीं हैं चोरी की घटनाएं पुलिस का सर दर्द बनी हुई हैं मिली जानकारी के अनुसार सिरमौरा बांगर में सड़क के 
किनारे रखे खोखे में रात में अज्ञात चोरों ने खोखाकाटर माल चोरी कर लिया नरेन्द्र पाल पुत्र एतरामपाल निवासी सिरमौरा बांगर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि
खोखा रोड के किनारे रखकर परचून की दुकान व सब्जी की दुकान चलाते थे रात में अज्ञात चोरों ने 4 पैकेट गेहूं एक पैकेट आलू एक पैकेट ,प्याज दो पैकेट मक्का
 एक पैकेट चावल चोरी कर लिए जिसकी सूचना प्रार्थी ने थाना नवाबगंज  को दी थाना पुलिस ने कार्रवाई करने को कहा है।
 अविरल दीक्षित की रिपोर्ट