छात्रा के अपहरण का असफल प्रयास एक अपहरण कर्ता गिफ्तार
छिबरामऊ थानान्तर्गत काँशीराम कांॅलोनी निवासी जरीना बेगम पत्नी यासीन ने एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक को देते हुए बताया कि गतरात्रि उनके घर सलमान पुत्र निसार निवासी मोहल्ला ऊँचा बिरतिया छिबरामऊ अपने अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचा और मेरी पुत्री रोजी जो नाबालिक व हीरा लाल इण्टर कालेज के 12 की छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया जैसे ही वह अपने साथियों की मद्द से अपहरण करने का प्रयास कर रहा था तो मेरे पुत्र ने इसकी सूचना फोन से पुलिस को दे दी
पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और अपहरण कर्ता सलमान को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल हो गये फिलाल सलमान पुलिस अभिरक्षा में हैं उसके अन्य साथियों को पुलिस तलाश कर रही है उन्होंने ये भी बताया कि पूर्व में भी दिनांक 18/11/2019 को सलमान रोजी का अपहरण कर चुका है जिसके सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ में मुकदमा पंजीकृत किया गया था उस समय पुलिस के सहयोग से मेरी बेटी रोजी को बरामद कर लिया गया था उन्होंने ऐसे घटना की पुर्नावर्ती की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि सलमान बार-बार ऐसे कृत्य को अनजाम देकर मेरी पुत्री के चरित्र को हनन कर रहा है। ताकि उसकी शादी में बाधायें उत्पन्न हों। जरीना बेगम पत्नी यासीन ने सलमान पुत्र निसार व उसके सहयोगियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने की उच्च अधिकारियों से मांग
की है।
छिबरामऊ में छात्रा के अपहरण का असफल प्रयास , एक अपहरणकर्ता गिफ्तार