बिजली करन्ट लगने से युवक झुलसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला दुर्गा निवासी गौरव पुत्र नरेंद्र कुमार  के घर की बिजली घराब हो गई थी अचानक बिजली आने से ठीक कर रहे युवक को करन्ट लग गया जिससेे वह बुरी तरह झुलस गया। जैसे ही इसकी सूचना युवक के घर वालों को पहुंची सभी मौके पर पहुंचे और अचेत अवस्था में उठाकर उसको निजी चिकित्सक के यहाँ पहुंचाया जहाँ उसका उपचार जारी है।                        
  अविरल दीक्षित की रिपोर्ट