पुलिस चैकी मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला भीकमपुरा निवासी नन्हे पुत्र राजाराम छत पर सो रहा था. सुबह अचानक कहीं से बन्दर आ गया और उसने नन्हे पर
हमला कर दिया जिससे वह छत से नीचे गिर गया तथा नन्हे का पैर टूट गया और सिर में चोट लगी.. परिजन आनन-फानन में नन्हे को लोहिया अस्पताल ले पहुंचे. जहाँ डॉक्टरों द्वारा अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट
बन्दर के हमले से छत से गिरा युवक टूटा पैर
• Salim Khan