अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या      


फर्रुखाबाद ब्रेकिंग - नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम बर्तन वाली गली निवासी गुलाब सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी अमेठी कोहना फर्रुखाबाद के निवासी थे यह
नवाबगंज मे लगभग 18 वर्ष से रह रहे थे और  पानी के बताशे की रेहड़ी लगाकर के अपने परिवार का गुजारा करते थे  छोटा भाई चमन उसकी पत्नी रानी देवी
 पुत्र रितिक 18 वर्ष पुत्री काजल 10 वर्ष पुत्री  नन्ही 6 वर्ष खुशी 3 वर्ष छोटा पुत्र और  रजत डेढ़ वर्ष यह दो भाई थे एक भाई फर्रुखाबाद में रह रहा था म्रतक 
नवाबगंज में किराए के मकान पर रहते था लॉकडाउन के चलते गुजारा करना मुश्किल हो गया था आए दिन मार्केट बंद रहता है परिवार भुखमरी की कगार पर था 
सप्ताह में 2 दिन ही रेडी लगा पाता था खर्चा चलाना मुश्किल हो गया था  तंग आकर के उसने आत्महत्या कर ली आज  सुबह घर से लगभग 3 बजे निकल गया घर से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर एक तालाब है वहां पर लबेड़ा के पेड़ पर दुपट्टे से फांसी लगाई  थानाध्यक्ष आरके शर्मा एवं कस्बा इंचार्ज आंसू कुमार तमाम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लाश को पेड़ से उतार कर के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया परिवार वालों का रो रो कर हुआ वुरा हाल है।
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट