अधेड़ महिला के बिजली का करन्ट लगने से हुई मौत   

नवाबगंज फर्रुखाबाद 
नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सोना जानकीपुर में एक महिला के विजली का करन्ट लगने से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार
नन्ही देवी पत्नी खुशीराम बाथम अपने घर पर सुबह 11ः00 बजे पंखे का प्लग विजली के बोर्ड में लगा रहीं थीं कि अचानक उसमें करन्ट आने से बिजली ने पकड़ 
लिया उस समय उनके पति भी घर पर मौजूद थे उन्होंने बचाने का काफी प्रयास किया परन्तु उनके पति को भी बिजली के करन्ट ने अपनी चपेट में ले लिया खुशीराम
बाथम दूर जा गिरे  आस पड़ोसियांे ने घर की बिजली काट दी जब तक नन्ही देवी की हालत काफी खराब हो चुकी थी नन्ही देवी की हालत काफी खराब हो चुकी थी 
तथा उन्हें निजी चिकित्सक के पास उचार हेतु ले जाया गया निजी चिकित्सक के पास मंझना ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई नन्ही देवी के दो पुत्र तथा पाँच 
लड़कियाँ नन्हीं देवी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।  जैसे ही नन्हीं देवी का शव घर पर पहुंचा पूरे गांव में सन्नाटा छा गया इस अचानक हादसे से ग्राम वासियों में शोक व्याप्त है। 
    अविरल दीक्षित की रिपोर्ट