नवाबगंज विकासखंड के ग्राम पुराना गनीपुर में मुख्य सड़क पर कई सालों से भरा हुआ पानी लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ था तालाब में कुछ दबंगों द्वारा मिट्टी डालकर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है आज कस्बा निवासी अरविंद पाल पुत्र बेचेलाल अपना होम निर्माण करवाने के लिए अवैध तरीके से लाई गई खनन करके मिट्टी तालाब के ऊपर डालकर तालाब को मिटाने की कोशिश कर रहे थे 1083 का रकबा 89 में 22 डिसमिल का तालब जो कि पूरा गायब होता नजर आ रहा है उसी तालाब में मिट्टी डाल कर अपना निर्माण करवा रहे थे उस जगह पर उनका पुराना गनीपुर निवासी रामदत्त पुत्र पातीराम से काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसकी शिकायत रामदत्त ने नवाबगंज थाने से जिलाधिकारी महोदय को लिखित में दी उसकी सुनवाई व गनीपुर निवासी लोगों की शिकायत पर आज 18 जुलाई को मजिस्ट्रेट पवन गुप्ता व एस डी एम अमित आंसेरी ने क्षेत्र के लेखपाल मान सिंह राजपूत को फटकार लगाते हुए कहा कि इनका निवारण अभी तक क्यों नहीं हुआ तो मान सिंह राजपूत ने अपना पक्ष रखते हुए सारी बात बताई और कहा कि मैंने कई बार इसकी सूचना इसकी रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार साहब को पहुंचा दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई साथ ही कहा की मेरे ऊपर आप अधिकारी लोगों काफी प्रेशर रहता है और दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के लोग भी मुझ पर प्रेशर बना कर रखते हैं विधायक हो या सांसद हर कोई मुझे पर अपनी भड़ास निकालता है अगर ऐसा ही दबाव बना रहा तो मैं अपनी नौकरी छोड़ दूंगा लेकिन दबाव में कोई भी काम नहीं करूंगा किसी गरीब को सत आऊंगा नहीं नौकरी छोड़ दूंगा मजिस्ट्रेट पवन गुप्ता ने लेखपाल मान सिंह राजपूत को निर्देश दिए और साथ ही कहा कि जो यह मिट्टी ला रहे हैं इसकी परमिशन इनके पास कहां से आई और कब ला रहे हैं इसके खिलाफ आप रिपोर्ट बनाकर तैयार करके एफ आई आर दर्ज करवाये जबकि मजिस्ट्रेट विना मास्क के ही निरीक्षण करने पहुंचे
अविरल दीक्षित की रिपोर्ट
22 डिसमिल का तालाब गायब होता देख चड़ा मजिस्ट्रेट का पारा विना मास्क लगाये किया निरीक्षण
• Salim Khan