यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का निकला रिजल्ट 10 वी के चंदन व 12वी के सुशील बने टाॅपर

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का निकला रिजल्ट जिले में 10 वी के चंदन व 12वी के जिला टाॅपर बने तिर्वा के सुशील 
चन्दन को 600 में 553 अंक प्राप्त हुए।जो की सरस्वती विद्या मंदिर तिर्वा का क्षात्र हैं।अगर बात करे तो वही दुसरा स्थान अभिषेक कुमार 550 अंक और तीसरा स्थान आशीष 548 अंक प्राप्त किया हैं। और वही सुशील राजपूत को 12वी में 500 में 445 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया हैं। जो की जनता इंटर कालेज का क्षात्र है और दुसरा स्थान रिषभ कुमार का है जो कि 440 अंक के साथ और तीसरा स्थान अंशी को 438 अंक प्राप्त हुए हैं 


कन्नौज से हिमांशू तिवारी की रिपोर्ट