मुज़फ्फरनगर। आज विश्व रक्त दान दिवस पर डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक मुजफ्फरनगर पश्चिम द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें सेवादारों ने अपने पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा जी के वचनों पर फूल चढ़ाते हुए सेवादारों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चोपड़ा ने डेरा सच्चा सौदा के नाम प्रशस्ति पत्र शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों को दिया।और कहा धन्य है ऐसे सतगुरु जिसकी प्रेरणा से सेवादार मानवता भलाई के कार्य कर रहे है। जिला अधिकारी महोदया जी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी को डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्यो से अवगत कराया गया। जिसकी उन्होंने काफी प्रशंसा की।इस मोके पर रक्त दान करने वाले सेवादार रहे मोजूद सोनू इंसा बलराम इंसा,बबलू इंसा,बृजपाल इंसा,ऋषिपाल इंसा ,पुरण इंसा ,संजीव इंसा .पंकज इंसा विपिन इंसा आदि सेवादारों ने रक्त दान किया।