विशुनगढ़ रामलीला मैदान में चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका

जनपद कन्नौज के थाना विशुनगढ़ क्षेत्र में रामलीला मैदान पर चीन की कायरना हरकत पर भाजपा नेताओं व समाजसेविकों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक
कर रोष जताते हुए चीन मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर भाजपा नेता रामबक्स लोधी वदेवेश कुमार दीक्षित ने कहा कि चीन की ऐसी घिनौनी व कायराना हरकत की हम सब निन्दा करते हैं हमारे भारतीय जवान शहीदी पाकर भी हमारे दिलों में हमेंशा जिन्दा रहेंगे पीछे से बार करने वाले बहादुर नहीं होते मर्द तो हमेशा सीने पर 
वार करते हैं चीन की ऐसी घटिया राजनीति का हम लोग विरोध करते हैं ऐसी हरकत दोबारा करने पर हम हिन्दुस्तानी चुप नहीं बैंठेंगे। इस मौके पर  ,अमित
गुप्ता,अनमोल दीक्षित,सुधीर दुबे,कल्लू,धर्मेन्द्र,शैलेन्द्र लोधी शमशाद खाँ,अनिल वाल्मिकी आदि लोगों ने डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध प्रर्दशन किया।