विशुनगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिर्रा में कोरोना महामारी के चलते सफाईकर्मी जतेश व उनके दो साथी कर्मचारी अपना कार्य बड़ी मेहनत के साथ करके
गांव व विद्यालय में सफाई का कार्य कर रहे हैं सफाई कर्मचारी जतेश ने बताया कि हम सफाईकर्मी गांव व अन्य गन्दी जगाहों पर साफ सफाई का कार्य निष्ठापूर्वक
निभाएंगे ताकि कोरोना जैसी संक्रमक बीमारी गांव में न फैल सके सभी ग्रामवासियों ने बताया । कि ये तीनो सफाईकमचारी अपना काम ईमानदारी से कर रहें हैं।
गांव की सफाई करने में कोई भी शिकायत का मौका नहीं देते हैं। यदि ऐसे कर्मचारी हर विभाग में हों तो हम जनता की रखवाली व बीमारी के बचाओ बहुत ही
आसानी पूर्वक हो सकते हैं। ऐसे कोरोना वारियर्स योद्धाओं से आज हमारा भारत देश कोरोना जैसी बीमारी से जीत रहा है।
विशुनगढ़ क्षेत्र में सफाईकर्मी ईमानदारी से कर रहें सफाई कार्य
• Salim Khan