मेरठ---दौराला थाना क्षेत्र के सकोती पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही हीरालाल ने गोली मारकर किया सुसाइड. शनिवार देर रात करीब 1:00 बजे क्षेत्र में ड्यूटी से वापस आने के बाद चौकी परिसर में अपने सरकारी रायफल से सिर में सटाकर मारी गोली. मौके पर ही हुई मौत. सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी. सीओ दौराला ने घटना की जानकारी ली और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।
सिपाही ने गोलीमारकर की आत्महत्या
• Salim Khan