सेवादार ने दिया मानवता का परिचय

मुज़फ्फरनगर।। नाले में फसी गाय को  अपने सेवादार साथियों की मदद से नाले से बहार निकालकर  इंसानियत का पैगाम दिया गया।
    बता दे कि यह सभी सदस्य सेवादार  खतौली से डेरा सच्चा सौदा के लियें सेवादारों के रुप में कार्य करते है । नाले में फसी गाय को जब इन सेवादारो ने बाहर निकाल लिया तो लोगों ने इन सभी की प्रसन्सा की इस नेक कार्य में मोजूद रहें राजेंद्र इंसान सुबह जब सच कहूं अखबार बांटने जा रहा था तभी उसकी नजर जी टी रोड ईदगाह के गेट के बराबर में नाले में फंसी गाय पर पड़ी तभी राजेंद्र ने नाले में फंसी गाय के बारे में सेवादारों को अवगत कराया दर्जनों सेवादार मौके पर पहुंच गए और रस्से की मदद से बांधकर गाय को बाहर निकाल दिया। अगर देखा जाए तो ऐसे मौके पर अपने आपको गौ रक्षक कहने वाले लोग नजर नहीं आते जब गौ माता दिक्कत में होती है।
. एक ओर देखा जाए तो सरकार गौ रक्षा के लिए गोशालाओ में करोड़ों रूपया  खर्च कर रही है।मगर ऐसे मोके पर कोई सुद लेने वाला नही मिलता रात भर नाले मे ही तडफती रही गो माता।
 सतेंदर इंसा  ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें अच्छे कार्य प्रेरणा हमें डेरा सच्चा सौदा के संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा से मिली है इसी तरह के 134 मानवता भलाई के कार्य  साध संगत करती रहती है और करती रहेगी इस  सेवा में सत्येंद्र इंसा मनोज इंसा राजेंद्र इंसा बबलू इंसा सोनू इंसा वंश आदि मौजूद रहे