सरताज हत्याकांड-दो को उम्रकैद दोनों पर एक लाख 14 हज़ार जुर्माना 2018 को खातोली में लूट के बाद हुई थी हत्या

मुज़फ्फर नगर
गत21 दिसम्बर 2018 को कस्बा खातोली में लेनदेन का काम करनेवाले एक टेलर मास्टर सरताज की गोली मार कर हत्या के बाद एक लाख रुपये लूट के मामले में दो आरोपियों आँसू उर्फ अस मोहम्मद व मोहम्मद अकरम को जिला ज़ज़ राजीव शर्मा ने आज उम्र कैद व दोनों पैर कुल एक लाख 14 हज़ार जुर्माना किया है आरोपी जैल थे और हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट से रद्द होने पर जेल जाना पड़ा था अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्रता राजीव शर्मा व  ज़िला सहायक शासकीय अधिवक्रता योगेंद्र शर्मा ने पैरवी की
अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 21 दिसम्बर 2018 को कस्बा खातोली के टेलर की दुकान करने वाले सरताज की गोली मार कर हत्या के बाद एक लाख रुपये नकद कार आदि लूट लिए थे पुलिस ने मामला दर्ज कर आँसू की निशान दही पर लूटी गई रकंसे 97 हज़ार रूपयकर व दूसरे काकज़ात बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज था आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बाद में सुप्रीम कोर्ट से रेड होने पर आरोपी जेल में ही थे