रेलवे कार्य माल कोरीडोर का काम कराया बंद, कालोनीवासियों ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली आवास विकार परिषद के द्वारा बनाई गई अशोक विहार कॉलोनी के पीछे से रेलवे ट्रेक गुजर रहा है। इसी के बराबर में माल कॉरिडोर बनाया जा रहा है। उधर एक ओर अशोक विहार कालोनी के जल की निकासी भी रेलवे ट्रे़क की ओर ही है। कालोनी का गंदे पानी समेत बरसात का पानी भी इसी रास्ते से निकलता है। लेकिन उधर रेलवे विभाग द्वारा माल कोरीडोर बनाया जा रहा है, जिस कारण कालोनी के पानी की निकासी रूक जाना तह है । पानी रूकने से कालोनी मे जलभराव की स्थिति पैदा होगी।जिसको लेकर काॅलोनी वासियों को पानी रूकने की चिन्ता सता रही है।
 इसी समस्या को लेकर गुरुवार को  कॉलोनी के लोग कालोनी  समिति के पदाधिकारियों से साथ रेलवे टेªक पर पहुंचे
। उन्होंने माल कोरीडोर का काम बंद करा दिया। कालोनीवासियों ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए जल निकासी की मांग की। कॉलोनीवासियों ने मामले से संबंधित जानकारी आवास विकास के अधिकारियों समेत अन्य नेताओं को भी दी
। आवास विकास परिषद के अधिकारियों को भी खतौली बुलाया गया।
 मामले की सूचना भाकियू नेता राजू अहलावत को भी दी गई। 
उन्होंने कालोनी की जल निकासी की समस्या को देखते हुए रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर बात की। राजू अहलावत ने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने कालोनी की जल निकासी की समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया है।