मुजफ्फरनगर। पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने प्रेमपुरी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गत दिनों पुरकाजी में पुलिस ने कथित रूप से पत्रकारों का अपमान करते हुए जिन पत्रकार साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है उसका वे पुरजोर विरोध करते हैं और निंदा करते हैं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर की बार और प्रेस का काम सराहनीय है और मैं हमेशा से उनके साथ हूं उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि वे पुरकाजी की घटना की तथ्यों पूर्वक जांच करें और यह पूरी घटना अविश्वसनीय सी लगती है और यदि किसी ने भी पत्रकारों और प्रेस का दमन करने की कोशिश की तो वे पत्रकारों के साथ हैं और पुलिस प्रशासन के विरोध में खड़ा होने से नहीं चूके हैं इस अवसर पर उनके साथ शोरूम के ग्राम प्रधान सुधीर कुमार संदीप तोमर मनोज सिंह राहुल भारद्वाज बादल बालियान आदि लोग भी उपस्थित थे।
पुलिस-प्रशासन पत्रकारों का उत्पीडन बंद करेंः हरेन्द्र मलिक