पुलिस द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान

सड़क सुरक्षा सप्ताह मुज़फ्फरनगर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन परिवहन और ट्रैफिक पुलिस ,मुज़फ्फरनगर ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया।इसमें मुख्यतः लोगों को हेलमेट,सीटबेल्ट और मास्क लगा कर ही वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया गया।पम्फलेट के साथ साथ गुलाब के फूल भी लोगों को दिए गए।अधिकतर लोगों ने आगे से सुधर जाने का वायदा किया।मजेदार ये कि लगभग सभी लोगों ने किसी न किसी काम से ही अपना बाहर निकलना बताया ,बेकाम कोई नहीं था। विनीत कुमार मिश्र 
ARTO, मुज़फ्फरनगर ने बताया कि सभी ने covid 19  के नियमों का पालन करने व सडक सुरक्षा नियमो के पालन करने का संकल्प लिया