प्रजापति समाज का शोषण नही रुका तो प्रजापति समाज के लोग करेगे आंदोलन होगा टकराव।

मुजफ्फरनर के कस्बा खतौली में राष्ट्रीय प्रजापति महासभा युवा शाखा के पदाधिकारियों ने मैनपुरी में राजबहादुर प्रजापति को परिवार सहित दबंगों द्वारा घर में आग लगाकर मारने के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को दिया मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में महासभा युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष सुमित प्रजापति ने बताया है कि मैनपुरी के माधो नगर खरपरी में 18 जून को दबंगों द्वारा राजबहादुर प्रजापति के घर को रात्रि में बाहर से कुंडी लगा कर आग लगा दी थी ताकि राजबहादुर को परिवार सहित मारा जा सके इस हृदय विदारक घटना में  महिलाओं व बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर अवस्था में मौत व जिंदगी से जूझ रहे हैं वही इस मामले में पुलिस द्वारा  मुरारी को गिरफ्तार किया गया है लेकिन पीड़ितों ने होश में आने के बाद दबंग व्यक्ति ठाकुर संजय सिंह को मुख्य आरोपी बताया है जिसे पुलिस बचाने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रजापति समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और उनको जान माल की हानि पहुंचाने की साजिश रची जा रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी के साथ मांग करते हुए कहा है कि सरकार इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम करें और सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले नहीं पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी दें और घायलों को उच्च चिकित्सा दें। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज  का उत्पीड़न रोकने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए नहीं तो प्रदेश में टकराव की स्थिति बनेगी जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी।इस दौरान महासभा के प्रदेश मुख्यमहासचिव सोनू कुमार प्रजापति, भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा युवा शाखा के जिलाध्यक्ष विपुल दक्ष, महासभा खतौली विधानसभा अध्यक्ष अनुज इन्द्रवाल , समाजसेवी सत्येन्द्र प्रजापति, डा मोदीलाल , अमित प्रजापति, राहुल, जतिन ,अंकित, सचिन प्रजापति, मोहित ,आकाश,पंकज,सन्दीप आदि उपस्थित रहे।