कासगंज
एसपी कासगंज सुशील घुले के नेतृत्व में कासगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है अब फर्जी नियुक्ति के खेल में जनपद कन्नौज का भी नाम शामिल हो गया है।
बहुचर्चित शिक्षिका अनामिका शुक्ला उर्फ अनामिका सिंह उर्फ सुप्रिया जाटव उर्फ..... की फर्जी नौकरी लगवाने वाले गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार, करने पर चौकाने वाले तथ्य सामने लगातार आ रहे हैं। अभियुक्त स्वयं भी फ़र्ज़ी नाम से जनपद कन्नौज में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है व विभिन्न जनपदों के 20 से अधिक लोगों की फ़र्ज़ी तरीके से नियुक्ति करा चुका है एसपी कासगंज ने जानकारी देते हुए बताया,,, कासगंज से अनुज यादव की रिपोर्ट