जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना जानसठ थाना क्षेत्र के ग्राम मीरापुर दलपत में पानी चलाने गए किसान प्रवेश पुत्र रामे की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई
जैसे ही म्रतक के परिजनों को सूचना मिली तो परिवार में हाहाकार मच गया,वही सूचना मिलते ही
एसपी देहात नेपाल सिंह व सीओ शकील अहमद समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और छानबीन शुरू कर दी गयी
वही पुलिस अधिकारियो ने बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला जमीनी विवाद का लग रहा है
जांच पड़ताल शुरू कर दी गईं है
परिजनों की तरफ़ से तहरीर दी जा रही है
क़ई पुलिस टीमें घटना को खोलने के लिए लगा दी गईं है वही डेडबॉडी को पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है