नवाबगंज फरुखाबाद कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन हुआ सख्त हॉटस्पॉट एरिया कराया सील।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज डेंटल सर्जन डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए जाने पर बीते कल गली सील कराई गई थी लेकिन गंभीर समस्या को देखते हुए प्रशासन एकदम सख्त हो गया जिस पर थाना प्रभारी आरके शर्मा ने उच्चाधिकारियों की सूचना आने पर कस्बे से लगे दोनों प्रधानों को बुलाकर बैठक की तथा हॉटस्पॉट एरिया सील कराने की बात कही देखते ही देखते तुरंत ग्राम प्रधान पति संतोष गुप्ता गनीपुर जोधपुर तथा ग्राम सभा बर्तन के प्रधान अनीता देवी के पति सर्वेश शाक्य को बताया गया वह कस्बा के तिराहे पर अपना बैरियर लगाए तथा गनीपुर जोगपुर के प्रधान पति संतोष गुप्ता थाना प्रभारी आर के शर्मा पुलिस बल के साथ कस्बे में आय तथा गनीपुर जाने वाले मार्ग कस्बा बाजार सील करवाने के लिए बैरियर लगवाने में जुट गए थाना प्रभारी आरके शर्मा ने बताया कि एक संक्रमित पाए जाने पर शासन प्रशासन और मरीजों का अंदेशा जताते हुए पूरे बाजार को सील करवाने के निर्देश दिए गए जिसके चलते बाजार पूरी तरह सील कर दिया जाएगा किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर निकलने बैठने की कोई भी छूट नहीं दी जाएगी इस मौके पर गनीपुर जोधपुर के प्रधान मीरा देवी के पति संतोष गुप्ता यशबीर आर्य थाना प्रभारी निरीक्षक आर के शर्मा कस्बा इंचार्ज आसू कुमार सुबोध कुमार दरोगा नितिन कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल लेकर बैरी अलग बाय तथा बाजार में पैदल रूट  कर सभी को घरों में अंदर ही रहने के निर्देश दिए गए