मुजफ्फरनगर 21 जून प्राप्त समाचार के अनुसार आज मुजफ्फरनगर जनपद में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में एवं जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्थाओं के चलते साप्ताहिक जनता कर्फ्यू ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ तथा पूरे शहर में सन्नाटा फैला रहा चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगी थी सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए थे जनता ने भी साप्ताहिक जनता कर्फ्यू का भरपूर समर्थन किया एवं सभी अपने अपने घरों पर रहे एवं आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी ने अपने अपने घरों पर रहकर योगाभ्यास किया"कोरोना के विस्तारीकरण को रोकने के लिए उठाया गया था कदम"
मुजफ्फरनगर:- जिले भर के साथ शहर में आज रविवार को पूर्णता जनता कर्फ्यू के कारण सभी दुकाने पूर्ण से बंद नजर आईं।
शिवचौक, मेरठ रोड, अहिल्या बाई चौक, झांसी रानी चौक, बाला जी चौक व मालवीय चौक पर सन्नाटा नजर आया।
नॉवल्टी चौक पर नाला सफाई कार्यक्रम व रुड़की रोड पर नॉवल्टी चौराहे के निकट पाईप लाइन लाइन का काम किया गया। नई मंडी और गांधी कालोनी में भी बाजार बंद रहे।
जनपद में आज गत रविवार की तरह इस रविवार भी जनता कर्फ्यू रहा पूर्णतया सफल।
सड़के रही सुनसान, जनपदवासी कर रहे कर्फ्यू का पालन।सड़क पर इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य निवासीगण रहे घर पर।सभी ने आज व इसके पूर्व रविवार को भी किया था सहयोग। सम्मानित जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों, मीडिया बंधुओं व सम्मानित जनपद वासियों ने इस कर्फ्यू का पूर्णतया पालन करने में सहयोग दिया है। जनपदवासियों द्वारा स्वेच्छा से अपने घरों पर रहकर इस कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए दिखाई एकजुटता।
मुजफ्फरनगर में साप्ताहिक जनता कर्फ्यू ऐतिहासिक सफल पूरे शहर में रहा सन्नाटा
• Salim Khan