शनिवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किनारे पड़े मिले शव की पहचान पोस्टमार्टम हाउस में पहने हुए कपड़ों में मिली पर्ची पर लिखे नंबर पर संपर्क करने से सकरावा निवासी युवक के रूप में हुई सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम परिजन शव लेने के लिए कन्नौज हुए रवाना।
शनिवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किनारे लावारिस शव मिलने से आसपास इलाके सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था जिसको लेकर घटनास्थल पर आला अधिकारी भी पहुंचे थे शव की शिनाख्त न हो पाने के कारण लावारिस की अवस्था में शव का पोस्टमार्टम कराया गया था पोस्टमार्टम हाउस में शव के कपड़ों से मिली पर्ची पर लिखे मोबाइल नंबर पर जब पुलिस ने संपर्क किया तो मृतक सकरावा निवासी महेश बाथम का पुत्र संजीव बाथम निकला मृतक के परिजनों के पास पुलिस का फोन आते ही परिजनों में कोहराम मच गया और मृतक के घर पर संवेदना देने वालों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। मृतक के परिजन शव को लेने के लिए पुलिस के साथ कन्नौज रवाना हो गए
विवित हो कि मृतक की शादी 28 दिसंबर 20 को औरैया के बिधूना थाना के गांव सरैया से माया देवी के साथ हुई थी तभी से मृतक के परिजन मृतक पर कुछ काम धंधा करने का दबाव बना रहे थे काम धंधा न करने पर परिजनों ने मृतक को 1 सप्ताह पहले पत्नी के साथ अलग कर दिया और शादी में मिली बाइक भी नहीं दी जिसके कारण आए दिन पति पत्नी में झगड़ा होता था झगड़े से तंग आकर मृतक शुक्रवार को चुपचाप घर से गायब हो गया शनिवार को युवक का शव आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किनारे पड़ा हुआ मिला।
मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था मृतक की पत्नी और मां रजनी देवी का रो रो कर बुरा हाल है।
लावारिस मिले सब की हुई पहिचान मृतक मिला युवक सकरावा निवासी परिवारिक कलह से शुक्रवार को घर से हो गया था गायब सकरावा