मुजफ्फरनगर
चरथावल थाने की कुटेसरा चौकी इंचार्ज शिवकुमार का नई मंडी स्थानांतरण होने पर शनिवार को चरथावल थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष सूबे सिंह,एसएसआई प्रमोद गिरी,एसआई सुरेंद्र राव,एसआई रणपाल सिंह,एसआई राहुल कुमार,कांस्टेबल राहुल त्यागी आदि फूल मालाओं के साथ विदाई दी वही कुटेसरा चौकी के नए चौकी इंचार्ज सुरेंद्र राव का फूल मालाओ से स्वागत किया।