किसान की गोली मार कर हत्या शामली/कैराना।

 खेत पर गए युवा किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसान का शव उसके ही खेत से बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सीओ दो थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कैराना क्षेत्र के गांव गोगवान निवासी 28 वर्षीय किसान सरवेज पुत्र वाजिद उर्फ माजिद पहलवान मंगलवार दोपहर अपने पिता व भाई के साथ में गांव के निकट स्थित अपने खेत पर गया था। बताया जा रहा है कि पिता व भाई एक खेत में कार्य करने लगे, जबकि वो पास में ही दूसरे खेत में चला गया। शाम करीब छह बजे जब पिता खेत पर पहुंचे, तो उसे बेटे का शव खून से लतपत मिला,​ जिस पर उसकी चींख-पुकार मच गई। मौके पर दूसरा बेटा भी पहुंच गया। सूचना पर आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीओ प्रदीप सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल झिंझाना थानाक्षेत्र की सीमा के निकट होने के कारण झिंझाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।50 मीटर की दूरी पर भी मिला खून मृतक किसान के सीने में गोली लगी थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास में भी जांच-पड़ताल की, जिसमें शव से करीब 50 मीटर की दूरी पर भी ब्लड पड़ा हुआ मिला। माना जा रहा है कि गोली लगने पर जान बचाने के लिए किसान ने भागने का प्रयास किया होगा। फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है।परिजनों ने फायरिंग की आवाज़ की नज़रअंदाज़।जिस समय बदमाशों ने किसान सर्वेज़ पर फायरिंग की तो उस समय परिजन थोड़े फासले पर कृषि कार्य में लगे हुए थे। पिता का कहना है कि फायर की आवाज़ उनके कानों तक पहुंची, जिसे यह सोचकर नज़र अंदाज़ कर दिया कि कहीं कोई शिकारी अपने शिकार पर वार कर रहा है। हुआ तो यही कि शिकारोयों ने अपने शिकार पर फायरिंग और उसे मौत के घाट उतार दिया, लेकिन यहां शिकार कोई और नहीं, बल्कि किसान माजिद का लखते जिगर सर्वेज़ ही था, जिसे बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। किसान का कहना था कि उसे नही पता था कि जिस गोली की आवाज़ उसके कानों तक पहुंची है,वह उनके लखते जिगर पर मौत बनकर टूटी है।