सहारनपुर। उत्तर प्रदेश। प्रदेश के दो जनपदों में अलग अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में बेसिक शिक्षिका और शिक्षक की मृत्यु हो गयी। पहली घटना में मदुभाषी एवं कर्त्तव्यपरायण शिक्षिका शीनू शर्मा, जो इन्चार्ज प्र०अ० , प्रा० वि० कैल शिकारपुर, सहारनपुर मे पोस्टिंग है। शामली निवासिनी शिक्षिका आज अपने कर्त्तव्यो का पालन करते हुए विद्यालय का कार्य पूर्ण करके सहारनपुर अपने घर वापिसी के दरमियान मोटरसाइकिल से गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गयी। गाडी़ चालक भी घायल हो गया, घटनास्थल पर ही उनका निधन गया।
इसी प्रकार की दूसरी दुःखद ख़बर है :----
जनपद ललितपुर के ब्लाक बलियाखेडी के नयागांव- नयाबास के प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर रतनलाल शर्मा जी अपने विद्यालय के बच्चों के आधार एवं अभिभावकों के खाता संख्या वगैरह डाटा लेने गये थे। काम निपटा कर दोपहर बाद घर के लिए निकलने , पर गांव से बाहर कुछदूर रास्ते पर बाइक के आगे सियार आ जाने से बाइक से गिर पड़े। जिससे शिक्षक के सिर में गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गयी।