जनपद फर्रूखाबाद में बढ़ते कोरोना पाॅजिटिव केसों में इजाफा होता जा रहा है दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या
बढ़ रही है उक्त मरीजों में 3 मरीज ब्लाक शमसाबाद, 3 मरीज कमालगंज,1 कायमगंज तथा 1 मरीज फर्रूखाबाद
क्षेत्र से है 8 मरीजों में से एक महिला तथा 7 पुरूष हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जून को देर रात आयी
रिपोर्ट में 8 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है जनपद - फर्रूखाबद में अब कोरोना मरीजों की संख्या
82 हो गई है कुल डिसचार्ज 37 एक्टिव केस 45 जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने 8 कोरोना पाॅजिटिव मरीज
मिलने की पुष्टि की है।
जनपद में पाए गए आठ और कोरोना पाॅजिटिव केस