जनपद कन्नौज से बिहार भेजे गये प्रवासी मजदूर

जनपद कन्नोज से ट्रेन द्वारा क्वारन्टाइन किये गये प्रवासी मजदूरों को उनकी समय अवधि पूरा हो जाने के बाद जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशानुसार सभी की जाँच
करवा कर उन्हें उनके गनत्व तक पहुंचाने का कार्य किया गया इस मौके पर जनपद के सभी आलाधिकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही सभी प्रवासी मजदूरों की
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जाँच की गई और सभी को राशन भी वितरण किया गया कन्नौज ए.डी.एम. गजेन्द्र कुमार  द्वारा बताया गया कि लगभग 1600 से 1700 प्रवासी मजदूरों को आज ट्रेन द्वारा उनके घर भेजा जा रहा है घर जाने की बात सुन सभी प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर खुशी की लहर नजर आ रही थी। इस अवसर पर जिलाधिकारी
राकेश मिश्रा ने बताया कि सभी मजदूरों को घर जाने से पूर्व उनकी जाँच तथा उनके खाने का राशन भी उन्हे दिया गया है ट्रेन में सभी मजदूरों को डिस्टेंसिंग के साथ ही उनके घर पहुंचाया जायेगा। 


कन्नौज से हिमांशू तिवारी की रिपोर्ट