जनपद फर्रूखाबाद के नबावगंज में लोगों को नहीं लग रहा है कोरोना बीमारी से डर बगैर मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन कोई भी व्यक्ति करते नजर नहीं
आ रहा है शासन प्रशासन के आदेश के अनुसार भी लोग खुलेआम घूमकर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियाँ उड़ाते नजर आ रहे हैं पुलिस को देखते ही लोग थोड़ी
देर के लिए अपने मूंह को ढकने का नाटक करते हैं। और थोड़ी देर बाद मुंह खोलकर अनावश्यक घूमते रहते रहें बढ़ते संक्रमकों की संख्या से लोगों को भय नहीं
लग रहा है ऐसे में हथठेली वाले भी बिना मास्क लगाये फल सब्जी आदि बेच रहे हैं जिस पर प्रशासन का ध्यान है यदि ऐसा बना रहा तो इन बिगड़ते हालातों का
जिम्मेदार कौन होगा।
हथठेली विक्रेता उड़ा रहे हैं सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियाँ
• Salim Khan