हरीनगर और हयातनगर में चोरों ने मचाया आतंक

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र सिकन्दरपुर चैकी के अन्तर्गत हरीनगर और हयातनगर में चोरों ने मचाया आतंक प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकन्दरपुर इलाके में दो गांव के
चार घरों को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया लाखों रूपये के जेवरात व नकदी पर हांथ साफ किया तथा घर में रखे बक्सों में कीमती सामान को लेकर खेतांे में भाग
गये और उसमें नकदी जेवर निकाल कर  कपड़े आदि खेतांे में ही फेक दिये। एक घर में दो दिन पहले ही शादी थी बदमाशों ने उस घर से लगभग दस से पन्द्रह लाख
के गहने जेवर व नकदी लूटी बदमाशों के इस कारनामें से पूरे क्षेत्र में दहशत का महौल बना हुआ है सुबह जानकारी होने पर घर वालों ने पुलिस को सूचना दी मौके 
पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है सिकन्दरपुर से सरित दुबे की रिपोर्ट