प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में प्रत्येक रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन यानी कि पूरी तरह से जनता कर्फ्यू रहेगा, जिसके आदेश जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जारी कर दिए है। आपको बता दें कि शुक्रवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को एक पत्र लिखकर आग्रह किया था कि जनपद में बढ़ती जा रही कोरोना महामारी को देखते हुए सप्ताह में 1 दिन जनता कर्फ्यू लगाया जाए, जिससे जनपद में कोरोना की भयावह स्थिति को कंट्रोल किया जा सके।इस पर संज्ञान लेते हुए आज जिलाधिकारी ने तत्काल आदेश जारी कर दिया है, जिसमें बताया गया कि प्रत्येक रविवार को 24 घंटे पूरी तरह से जनपद में जनता कर्फ्यू रहेगा, और यह नियम दूध, समाचार पत्र व रिटेल की दवाइयां छोड़कर सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकाने, होटल, मॉल, रेस्टोरेंट आदि पर लागू होगा। किसी भी तरह का प्रतिष्ठान नहीं खोला जाएगा और साथ ही सभी प्रकार का आवागमन भी पुरी तरह निषिद्ध रहेगा।
हर रविवार को रहेगा कर्फ्यू। मुज़फ्फरनगर।।