ग्राम प्रधान की लापरवाही से गांव की सड़कों पर बह रहा गंदा पानी

कन्नौज जनपद के अन्तर्गत ग्राम मोचीपुर में ग्राम प्रधान व सेकेटरी की लापरवाही के चलते ग्राम वासियों को सड़कें टूटी होने के कारण वरसाती पानी भर जाता है।
जिससे ग्रामवासियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामवासियों ने कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की प्रधान ने सेकेटरी नाम लेकर
टहला दिया और ग्रामीणों का कोई भी काम नहीं किया गया इस बात को लेकर ग्राम प्रधान व सेकेटरी से गांव के लोग काफी रोष में है ग्रामवासियों ने कहा कि 
चुनाव के समय ग्राम प्रधान सड़कों व गांव के विकास कार्यो के नाम पर वोट मांगकर जीतने के बाद जनता का शोषण कर रहे हैं रोष व्याप्त जनता ने कहा कि यदि 
टूटी सड़कों का कार्य प्रधान द्वारा न करवाया गया तो सभी ग्रामवासी जिलाधिकारी से ग्राम प्रधान व सेकेटरी की शिकायत करेंगे।