घर के ऊपर से निकली हाईटेंशन 11,000 लाइन का तार टूट कर गिरने से गाय की मृत्यु

जनपद फर्रूखाबाद के अन्तर्गत नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव कछपुरा में घरों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के तार अचानक टूट कर गिरने से एकाएक तार भारत सिंह के ट्रैक्टर पर जा गिरा 
जिससे ट्रैक्टर अचानक जलने लगा जिसको देखकर गांव में कोहराम मच गया सभी लोग एकदम भारत सिंह के घर की ओर दौड़े तब तक भारत सिंह के घर
के समीप हंसराज का घर था जिसमें वही पर खूंटे पर बंधी हंसराज की गाय पर तार गिर गया जिससे हंसराज की गाय की मौके पर ही मृत्यु हो गई तब ग्रामीणों ने 
बिजली घर पर फोन किया तब जाकर बिजली काटी गई वहीँ ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार बिधुत बिभाग के जे ई से कर चुके लेकिन किसी ने भी
तार हटाने की जहमत नहीं उठाई वहीँ ग्रामीणों के मुताबिक बिधुत बिभाग के जे ई व लाइन मेन अनिल कुमार ने प्रत्येक घर से पांच हजार रुपये घर देनेकी बात कही 
बताया कि इतना पैसे मिलने के बाद ही तार ऊपर से हटाने की बात बताई जिससे ग्रामीणों खाशा रोष व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत 
उच्चाधिकारियों से करेंगे। नबावगंज से अविरल दीक्षित की रिपोर्ट