फ़ूड बैंक का सफल संचालन करने वाले अधिकारियो का वी आई पी प्रेस क्लब की ओर से अभिनंदन किया गया

सहारनपुर। कोविड 19 के दौरान गरीबो, बेसहारा लोगो के लिए जिला जज सर्वेश कुमार के नेतृत्व में  न्याययिक अधिकारियो द्वारा फ़ूड बैंक का सफल संचालन करने वाले अधिकारियो का वी आई पी प्रेस क्लब की ओर से अभिनंदन किया गया।
फ़ूड बैंक के दो माह पूरा होने के बाद आज जिला जज सर्वेश कुमार जी की अनुपसिथति में सम्मान चिन्ह अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश डॉ दीना नाथ ने ग्रहण किया, वही फ़ूड बैंक के सफल संचालन हेतु अपर सत्र न्यायाधीश डॉ दीना नाथ जी, पेशकार अश्विनी शर्मा एवम नवतेज चेंनल के उत्तराखंड प्रभाई अवनीश जैन को भी सम्मान चिन्ह प्रदान किया और निराश्रितों गरीबो बेसहारा लोगो के लिए चलाए जा रहे इस अभियान की प्रशंसा के साथ क्लब के अध्यक्ष सुशील कपिल ने  फ़ूड बैंक को गरीबो के लिए वरदान बताया, उत्तराखंड प्रभारी अवनीश जैन ने जज डॉ दीनानाथ को साधुवाद देते हुए इस फूड बैंक को एक ऐतिहासिक कदम बताया।
इस अवसर पर फैजान राणा, विशाल, प्रदीप चौधरी, राजेन्द्र वर्मा, प्रवीण सैनी, रमेश यादव, शंकर अरोड़ा और कमल कश्यप मौजद रहे।