मुज़फ्फरनगर। आज समाज के जिम्मेदार एवं गणमान्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक बी बी चौरसिया जी को विदाई पार्टी दी, मुज़फ्फरनगर से अलीगढ़ उनका तबादला हुआ है, तीन साल तक मुज़फ्फरनगर में तैनात रहे चौरसिया जी ने कहा कि उनहें जिले में बहुत सममान और प्यार मिला है, इस सममान और प्यार को कभी भी भुला नहीं पाऊंगा, उनहें सममानित करने वालों में जमीयत उलेमा ए हिंद के हाजी अजीजुररहमान, मौलाना शाहनवाज कासमी, नादिर राणा राजीव कुमार, मुनफैत तोमर, हुसैन सैफी, मोहसिन आदि शामिल रहे
एसपी यातायात को दी विदाई ,,,,,,,