जनपद फर्रूखाबाद के थाना नबावगंज के अन्तर्गत मंजना रोड पर नगला बारंग के सामने तेज रफ्तार से दो
बाइक सवार आपस में भिड़ गये जोरदार टक्कर होने से दोनो बाइक सवार गम्भीर घायल हो गये एक बाइक
सवार जितेन्द्र पुत्र बालकराम निवासी हुसैनपुर बाँगर के सिर में जोरदार चोट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही
मृत्यु हो गई आसपास के लोगों ने आनन फानन पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस
ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया परिजनों को सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया
परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है परिजनों ने बताया कि मेरा भाई लेवर का काम करने बाइक द्वारा जा
रहा था तभी रास्ते में अचानक दूसरी बाइक की टक्कर लगने से उसकी मृत्यु हो गई।