दिन दहाड़े लूट की घटना से फैली दहशत

 मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के कारण लगभग ढाई माह तक चले लोकडाउन से लोगों के सामने इस कदर भुखमरी व बेरोजगारी की समस्या खडी हो गयी है कि अब दिनदहाडे ही लूटपाट व छीना- झपटी की घटनायें सामने आने लगी हैं। शहर में पेट्रोल पम्प पर गाडी में तेल डलवाने आया एक कार चालक तेल के पैसे दिये बिना ही बाईक सवार युवक से दो हजार रूपये का नोट छीनकर भाग गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पीडित युवक ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही करने से इंकार कर दिया।जानकारी के अनुसार थाना नईमण्डी क्षेत्र में नए भोपा अड्डे के पास स्थित एक पेट्रोल पम्प पर गुरुवार को अपराह्न लगभग तीन बजे एक कार चालक अपनी कार लेकर पहुंचा और उसने कार में तेल डलवाया, इसी दौरान एक बाईक सवार युवक भी पेट्रोल पम्प पर पहुंचा और उसने भी अपनी बाईक में पेट्रोल डलवाया और भुगतान करने के लिए पर्स से दो हजार का नोट निकालकर पेट्रोल पम्प के कर्मचारी को देने लगा, जैसे ही बाईक सवार युवक ने बाईक पर बैठे-बैठे ही दो हजार का नोट आगे बढाया तो कार चालक ने उसके हाथ से  दो हजार का नोट झपट लिया और कार को तेजी से रेस देकर वहां से भाग गया। इस अफरा-तफरी में बाईक सवार युवक संतुलन बिगडने से बाईक समेत गिर पडा। जब तक पेट्रोल पम्प कर्मी कुछ समझ पाते, कार चालक तेल के पैसे दिए बिना फरार हो गया।पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने शोर मचाया और उक्त युवक को भी सम्भाला, तो युवक ने दो हजार के नोट कार चालक द्वारा छीन कर ले जाने की बात बतायी। पेट्रोल पम्प के कर्मचारी ने भी युवक को बताया कि वह तेल के पैसे देकर भी नहीं गया है। इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली, लेकिन पीडित युवक ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही करने से इंकार कर दिया, इस पर पुलिस पूछताछ कर वहां से वापस लौट गयी। पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने कार चालक द्वारा तेल के पैसे दिये बिना तथा युवक से दो हजार का नोट छीनकर ले जाने की जानकारी पेट्रोल पम्प के मालिक को दी, जिस पर उन्होंने कार्यवाही करने की बात कही है