मीरापुर/मुज़फ्फरनगर-
अनलॉक 1 में कोरोना वायरस के मद्देनजर व सोमवार से खुल रहे धार्मिक स्थलों के खुलने को लेकर व अनलॉक 1 में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर रविवार को सीओ जानसठ शकील अहमद व मीरापुर इंस्पेक्टर एच एन सिंह ने क्षेत्र के सभी धर्म गुरुओं व कस्बे के समस्त व्यापारियों,ग्राम प्रधानों व सभ्रांत नागरिकों की मीटिंग लेते हुए उनसे सहयोग की अपील की।इस दौरान सीओ जानसठ शकील अहमद ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल में एक साथ केवल पांच व्यक्ति ही प्रवेश करेंगे।बिना मास्क के कोई भी सड़क पर या धर्म स्थल पर नही दिखेगा।मीरापुर इंस्पेक्टर एच एन सिंह ने मौजूद व्यापारियों से अपील की कि क्षेत्र के सभी व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ साथ मास्क लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाए।बिना मास्क के किसी ग्राहक को सामान नही दे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अनलॉक 1 व सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करने की इजाजत किसी को नही है।ऐसा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान मुख्यरूप सेशहर काजी जियाउल इस्लाम, पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी,जहीर कुरैशी, अनिल नंदवानी, सुनील कुमार,राजेन्द्र रस्तौगी,आकाश रस्तौगी,राहुल व्यास, अली जामिन जैदी,हरपाल सिंह,मौलाना अरशद क़ासमी,पंडित कैलाश शर्मा, हाजी महबूब,आलोक प्रधान,अशोक प्रधान,मौलाना मुज़फ्फरुल्ला,चौधरी ब्रजपाल सिंह, अभिषेक गर्ग,शरद गर्ग आदि मौजूद रहे।