डीएम को राहत कोष हेतु सोंपा चेक।

मुज़फ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में जिला सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि ,विजय सैनी जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, अचिंत मित्तल , वैश्विक माहमारी के चलते प्रधानमंत्री राहत कोष में 611384 रूपए के 253 चैक,और 11502 रुपए के 3 चैक जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सौपे, जिसके बाद जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा की यह धनराशि पीएम राहत कोष में पहुंचकर देश में जरूरतमंद लोगो व कोविड-19 कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों के काम आएगी, साथ ही उन्होंने कहा, कि विपदा की घड़ी में सभी देशवासियों को एकजुट होकर देश हित में कार्य करने की जरूरत है, जिससे कि हमारा देश इस महामारी से उभरकर जल्द प्रगति की ओर अग्रसर हो।