दौराने पुलिस कार्यवाही 01 गैंगेस्टर/वांछित गौतश्कर अभियुक्त गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर। मीडिया सेल की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार  अवगत कराया गया है कि आज दिनांक 10.06.2020 की रात्रि को समय करीब 18.00 बजे थाना ककरौली पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही जटवाडा चैकपोस्ट से सम्भलहेडा की ओर नहर पटरी पर 01 वांछित गौतश्कर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना ककरौली से गैंगेस्टर का वांछित अपराधी है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1- राशिद पुत्र हाशिम निवासी ग्राम व थाना ककरौली मु0नगर।


बरामदगी का विवरणः-
1. 01 तमंचा मय 01 खोखा कारतूस 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
2. 01 बिना नम्बर सुपर स्पलेण्डर मोटर साइकिल।


नोटः -गिरफ्तार अभियुक्त राशिद उपरोक्त थाना ककरौली पर पंजीकृत CN-94/20 US-2/3 गैंगेस्टर अधि0 में वांछित अपराधी हैं