चोरों के आतंक से गांव में दहशत 

फर्रुखाबाद नवाबगंज थाना नवाबगंज के वरतल गांव में तीन घरों में चोरों ने हाथ साफ करने का प्रयास किया जिसमें सत्यपाल के घर की दीवार फांद 
कर चोर घर के अंदर घुसे तथा बक्से में रखे आधा किलो चांदी की करधनी तथा पायल पार कर दी वही प्रदीप कुमार का खोखा घर के बाहर रखा हुआ था जिसम
ेंउनकी परचून की दुकान  थी  चोर दुकान का ताला तोड़ 250 नगदी तथा बिस्किट नमकीन  चोरी कर ले गए वही उनके पड़ोसी मनोज कुमार के घर में भी 
चोरी का प्रयास किया लेकिन चोर  ताला तोड़ने में सफल नहीं हो सके सुबह इन तीनों को अलग-अलग समय पर  जानकारी हुई तो तीनों नें थाना पुलिस को 
अलग अलग तहरीर दी है पुलिस जाँच में जुटी