मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के आदेशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री रवि शंकर पांडे ,उपनिरीक्षक श्री राजकुमार ,उपनिरीक्षक श्री शौकीन खान ,आरक्षी अजय कुमार, विजेंद्र कर्दम टीम द्वारा दिनांक 18.03.20 को थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 42/20 धारा 363,366,368,376 व 3/4 पोक्सो अधिनियम का वांछित अभियुक्त मोहित पुत्र राज सिंह निवासी ग्राम बिजोपुरा थाना छपार को स्टार ढाबा सहारनपुर रोड से गिरफ्तार किया गया तथा अपरह्ता मनजीत पुत्री हरवीर सिंह निवासी ग्राम परई को भी सकुशल बरामद किया गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है तथा पूर्व में भी लूट जैसे जघन्य अपराध इसके विरुद्ध पंजीकृत हैं