चेकिंग अभियान के दौरान चार पहिया वाहन ने एक व्यक्ति को मारी टक्कर

नवाबगंज
थानाध्यक्ष ने नवाबगंज चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे इसी दौरान कई वाहनो का चालान भी किया बिना मास्क लगाए वाहन चालकों का सवार हो ₹100 संबंध शुल्क चालान के तौर पर वसूला गया इसी दौरान चेकिंग अभियान के वक्त एक ओमनी गाड़ी ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारते हुए वहां से फरार हो गया और व्यक्ति घायल होकर वहीं गिर गया जिससे उसे चोटें भी आई ओमनी चालक तेजी से अपनी गाड़ी लेकर मंझना रोड की तरफ भाग गया तुरंत नवाबगंज थाना अध्यक्ष आर के शर्मा अपने ड्राइवर से कहा उसका पीछा करके पकड़ कर लाओ ड्राइवर अमरेश कुमार एसआई तिवारी हमराही ओमनी गाड़ी का पीछा किया।
जिसमें मोहित कुमार पुत्र वीरपाल सिंह थाना जैथरा एटा,विंकल पुत्र जयवीर सिंह ,लालू पुत्र जमादार सिंह निवासी कुतवुद्दीन थाना नवाबगंज के रहने वाले हैं पुलिस ने पकड़ कर थाने ले आई। घायल  व्यक्ति के परिवारीजनो ने नवाबगंज थाने में शिकायत पत्र दिया है  नवाबगंज  - अविरल दीक्षित की रिपोर्ट